BIG BREAKING: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने Online Exam के लिए जारी की आदेश !

BIG BREAKING: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने Online Exam के लिए जारी की आदेश!

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध महाविद्यालयों के एम.एड./ विधि विषम सेमेस्टर की सेमेस्टर परीक्षा जनवरी फरवरी 2022 में सम्मिलित होने हेतु< जिन छात्र-छात्राओं ने ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भरा है, उनकी परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड के माध्यम से निर्धारित / संलग्न समय-सारणी अनुसार दिये गये दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित की जावेगी:

निम्नांकित कक्षाओं के (नियमित / भूतपूर्व / एटीकेटी) सभी परीक्षार्थियों हेतु

LL.M. III sem (Regular / ATKT)

LL.B. PART-ONE- sem (Regular/Ex/ATKT), LL.B. PART-TWO 1sem (Regular / Ex/ATKT)

LL.B. PART-THREE 1sem (Regular

B.A.L.L.B.- 1sem, III sem, Visem, VIH sem, IX sem (Regular / Ex/ATKT) B.COM.L.L.B.- 1 sem. III sem. Vsem, VIIS | (Regular / Ex/ATKT)

| M.ED. 1sem. III sem (Regular/ ATKT)

परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र का जांच कार्य अभी चल रहा है यदि कोई परीक्षार्थी उक्त कक्षा / परीक्षा के लिए पात्र नहीं पाया जाता तो ऐसी स्थिति में उनका परीक्षा < परिणाम निरस्त करने का अधिकार विश्वविद्यालय को होगा, जिसके लिए प्रथमतः महाविद्यालय के अग्रेषणकर्ता अधिकारी एवं छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।

लिखित उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने हेतु तिथि एवं विस्तृत दिशा-निर्देश पृथक से जारी किए जायेंगे। 02.परीक्षार्थियों हेतु <आवश्यक दिशा-निर्देश (अन्यंत महत्वपूर्ण) : 26.02.2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in से 1. परीक्षार्थी दिनांक
अथवा सीधे exam.bucgexam.in पोर्टल से Download > Admit Card पर क्लिक कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो वे विश्वविद्यालय के हेल्पलाईन नम्बर अथवा निम्न संकाय प्रभारियों <के नम्बर पर फोन के माध्यम से भी समाधान कर सकते है विधि संकाय हेतु श्री मुकेश गुप्ता मो.नं. 7000525179 सहायक कुलसचिव (प्रभारी) परीक्षा, श्री प्रदीप सिंह मो.न. 9425535618 (विशेष परिस्थिति में)

2. समस्त कक्षाओं के प्रश्नपत्र निर्धारित तिथि के <अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in होम पेज ओपन कर Left Side में दिये गये Quick Link पर उपलब्ध Download Question Paper लिंक को <क्लिक कर (समय सारणी में दिये गये समयानुसार) परीक्षार्थी अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड करेंगे। परीक्षार्थी अपने User ID पर लॉग-इन करने के बाद Left Side में Notice Board के सबसे नीचे दिये गये Question Paper Downloadऑप्शन पर क्लिक कर समय सारणी में दिये गये समयानुसार अपना प्रश्न पत्र उक्त माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्नपत्र डाउनलोड करने पर यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो परीक्षार्थी संबंधित महाविद्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। साथ ही निम्नांकित कर्मचारियों के नम्बर< पर फोन के माध्यम से भी समाधान कर सकते हैं श्री मुन्नालाल गौड़ मो. नं. 9907978503
श्री आशुतोष द्विवेदी मो.नं. 9754775628 14. परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रश्नपत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

उत्तरपुस्तिका जमा करने अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व तक परीक्षार्थी अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र से विषय / प्रश्नपत्र का मिलान कर संबंधित प्रश्न पत्र को ही हल करेंगे। 6. आनलाईन / वेबसाईट प्रिंट की हुई उत्तर पुस्तिका मान्य नहीं होगी <छात्रों को महाविद्यालय से ही कोरी उत्तरपुस्तिका प्राप्त करनी होगी। उत्तर पुस्तिका कुल 32 पृष्ठों की ही होगी, 32 पृष्ठों से अधिक की उत्तर पुस्तिका मान्य नहीं होगी छात्रों को महाविद्यालय में उत्तरपुस्तिका जमा करने हेतु पृथक अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जायेंगी। 7. उत्तरपुस्तिका व हस्तलिखित होनी चाहिए। टाईप या फोटोकॉपी किए हुए उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं किए जायेंगे। इस हेतु परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

कोपिङ-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए S.O.P. का पालन करते हुये परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे< ध्यान रखें कि लिखित उत्तर पुस्तिका । किसी भी स्थिति में सीध विश्वविद्यालय को प्रेषित ना करें।

9. ऑनलाईन/ब्लैण्डेड मोड आधारित परीक्षा परिणाम पर परीक्षार्थी को पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना की पात्रता नहीं होगी।

10. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के< अंतर्गत ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड आधारित सम्पन्न परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थी को प्रदान नहीं की जाएगी।

👉Download in< Time Table 👈

👉Join in WhatsApp Group 👈

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *