BIG BREAKING :- CG बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी की आदेश

BIG BREAKING :- CG बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी की आदेश

कार्यालयीन आदेश क्रमांक / 2089 / विद्योचित < 2022 रायपुर दिनांक 04.01.2022 के द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के नियमित छात्र हेतु सभी विषयों के न्यूनतम दो असाइनमेंट अनिवार्य किया गया है, जिसे छात्रहित में कोविड-19 के मद्देनजर शिथिल किया जाता है, अर्थात् मंडल की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य नहीं हैं।

1. विशेष सहायक, माननीय मंत्रीजी, छ.ग. शासन स्कूल< शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर की ओर माननीय मंत्रीजी को अवगत कराने का कष्ट करें।

2. प्रमुख सचिव, छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर,

3. अध्यक्ष के निज सचिव / सचिव के निज सहायक छ. ग.मा.शि.मं. रायपुर,

BIG BREAKING :- CG बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए जारी की आदेश

4. संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर,

5. संचालक, एससीईआरटी शंकर नगर, रायपुर को सादर सूचनार्थ,

6. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय,< छत्तीसगढ़, 7. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु

8. समस्त प्रथम श्रेणी अधिकारी, छ.ग. मा. शि.म. रायपुर

9. समस्त संभागीय अधिकारी, संभागीय कार्यालय छ.ग. मा.शि.मं. (बिलासपुर जगदलपुर, अंबिकापुर). राजनांदगांव,

10. प्राचार्य समस्त समन्वय संस्थाऐं उमावि छत्तीसगढ़ की सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु.

11. प्रोग्रामर छ0ग0 माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर को मंडल की वेबसाईट में अपलोड करने हेतु प्रेषित।

12. आदेश फोल्डर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई के रूप में संक्षिप्त) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में एक शिक्षा बोर्ड है । CGBSE भारत में छत्तीसगढ़ सरकार की राज्य एजेंसी है,< यह छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड ने वर्ष 2002 से स्वतंत्र रूप से अपनी परीक्षा आयोजित की है, और हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और डिप्लोमा पाठ्यक्रम आयोजित करता है।

सीजीबीएसई वेबसाइट में उल्लिखित बोर्ड के विभिन्न कार्य हैं:
हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी / हायर सेकेंडरी प्रोफेशनल / फिजिकल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट टेस्ट सर्टिफिकेट और डी. एड। परीक्षाओं का संचालन।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए प्रस्तावित पाठ्यक्रम के लिए निर्देश एवं पाठ्य पुस्तकों के निर्माण हेतु शासन को सलाह देना। छत्तीसगढ़ में स्थित हाई स्कूल < और हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का स्तर ऊंचा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रेरित <करने के लिए प्रोत्साहित करें

👉Join in WhatsApp Group 👈

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *