Cg Rojgar छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली सरकारी नौकरी भर्ती: वेतन 24,000 हजार
कांकेर वन परिमण्डल के अन्तर्गत किये < जाने वाले डाटा संग्रहण, क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण हेतु अभिलेख तैयार करने एवं अन्य कार्यों हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू
Join in WhatsApp Group 👈
कांकेर वन वृत्त के अधीन वन मण्डल अंतर्गत <कराये जा रहे क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण वन्य प्राणी प्रबंधन योजना एवं एन. पी. व्ही. के कार्यों को सुचारू रूप से संपादित कराने कार्यों के परियोजना निर्माण, मृदा परीक्षण, मानिटरिंग एवं अभिलेख तैयार करने तथा ई-ग्रीन वॉच पोर्टल के< लिए डाटा कलेक्शन कार्य हेतु दैनिक / मासिक पारिश्रमिक दर पर रखने हेतु दिनांक 15.3.2022 को आफ लाईन Walk in Interview (चल साक्षात्कार) का आयोजन किया गया है। शैक्षणिक योग्यता पारिश्रमिक दर एवं पद संख्या का विवरण निम्नानुसार है :
टीप:- एक माह में 26 दिवस की कार्यावधि (Leave (As applicabie)) के लिए उक्त तालिका अनुसार शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एम.एस.सी. योग्यताधारी के लिये ( 24000/< 26 दिवस) लगभग 920 /- प्रति दिवस (अधिकतम 24,000/ प्रतिमाह) तथा बी.एस.सी. योग्यताधारी के लिये (21000/- + 26 दिवस) लगभग 808/- प्रति दिवस (अधिकतम 21,000/- प्रतिमाह) निर्धारित किये जाने की अनुशंसा की गयी है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।
4. कार्य पर रखने की प्रक्रिया : ऐसे वन मंडलों जहाँ क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, वन्यप्राणी प्रबंधन योजना, एन.पी.व्ही मद से कराये जा रहे वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा हो, उन वन मंडलों में वानिकी संकाय में एम. एस. सी. अथवा बी.एस.सी. योग्यताधारी एवं अनुभवी युवक को कार्य पर रखने की अनुमति होगी। जिन वन मंडलों में उपरोक्त कार्यों का कियान्वयन नहीं <किया जा रहा है, उन वन मंडलों में ऐसे युवक को कार्य पर रखने की अनुमति नहीं होगी। एक वन मंडल में एक व्यक्ति को ही कार्य पर रखा जायेगा योग्य व्यक्ति के चयन हेतु वृत्त स्तर पर समिति का गठन किया जाये। योग्य व्यक्तियों चयन के लिये नियमानुसार चयन प्रक्रिया का पालन किया जाये वनमंडलवार स्वीकृत संख्या परिशिष्ट-01 में संलग्न है।
Essential Qualification: First Class M.Sc. in Forestry /Agraforesry/Wildlife Science, Emolument (पारिश्रमिक दर) Rs. 24,000 Month maximum amount
Desirable Qualification: Working knowledge of Computes (Microsoft )etc.
Essential Qualification: First Class B.Sc. in Forestry /Agraforesry/Wildlife Science.
Desirable Qualification: Working knowledge of Computes (Microsoft etc. Rs.21000/month -maximum amount
वनमंडलवार स्वीकृत : कांकेर, पूर्व भानुप्रतापपुर, केशकाल एवं दक्षिण कोंडागांव वन मण्डल हेतु 1-1 (पूर्ण रूप से अस्थाई)
साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थी समस्त मूल प्रमाण पत्र स्व हस्ताक्षरित छाया प्रतियों 01 पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो तथा आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ नियत तिथि 15.3.2022 को प्रातः 9.30 बजे तक कार्यालय मुख्य वन संरक्षक कांकेर वृत्त कांकेर < में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें विस्तृत जानकारी के लिये विभागीय बेवसाईट www.cgforest.com पर अवलोकन कर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सामाक्षात्कार हेतु आने-जाने का कोई भत्ता देय नहीं होगा। अभ्यर्थियों को कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम य/ केन्द्र शासन द्वारा जारी स.ओ.पी. का पालन करना नवार्य है।
👉Join in WhatsApp Group 👈
Leave a Reply