CG Rojgar Vibhag शिक्षा एवं रोजगार विभाग में 700 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती (परीक्षा नही होगी)

CG Rojgar Vibhag शिक्षा एवं रोजगार विभाग में 700 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती (परीक्षा नही होगी)

छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, रायपुर एवं जिला प्रशासन, गरियाबंद द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिला रोजगार <एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद के द्वारा दिनांक 26.02.2022 (शनिवार) समय 11:00 से 3:00 बजे तक राजिम माघी पुन्नी मेला, जिला गरियाबंद छ.ग. में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में निजी प्रतिष्ठानों से प्राप्त निम्नाकिंत रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी : नियोजक का नाम एवं पता

Join in WhatsApp Group 👈

आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन कोर्स में प्रशिक्षण हेतु
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडगांव (हरियाणा) द्वारा < भारत cg govt jobत सरकार के साथ मिलकर सीटीएस स्कीम (शिल्पकार प्रशिक्षण योजना) के तहत गुड़गांव, <हरियाणा में 2 वर्ष के ITI (ट्रेड: आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन) कोर्स में प्रशिक्षण हेतु नामांकन इस वर्ष के लिए शुरू किया गया है।

इसके लिए न्यूनतम 50% अंक के साथ 10वीं उत्तीर्ण (रेगुलर) एवं उम्र 18 से 20 वर्ष (जन्म तिथि 01 मार्च 2002 से 31 मार्च 2004 के बीच हो) के अवेदक पात्र होंगे। प्रशिक्षण < अवधि में प्रतिमाह रू.13000/- छात्रवृत्ति के साथ प्रशिक्षण पूर्ण होने पर एन. सी. वी.टी. का प्रमाण< पत्र दिया जायेगा प्रशिक्षण अवधि में ब्रेकफास्ट और लंच कंपनी की ओर से निःशुल्क व्यवस्था होगी। पुस्तक एवं अन्य कोर्स संबंधी सामग्री यूनीफार्म कोर्स के दौरान दो बार दी जायेगी।

उक्त प्रशिक्षण के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक दिनांक 25.02.2022 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं एवं अपने नवीनतम दो पासपोर्ट सईज फोटो, समस्त शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण < पत्रों की मूलप्रति एवं छायाप्रति सहेत राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल में मुख्य मंच के सामने दांये तरफ दिनांक 26.02.2022 को प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित निःशुल्क रोजगार मेला में उपस्थित होकर प्रशिक्षण के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07706-241269, 8963970727 एवं कंपनी के मो.नं. 7415003777 में म्पर्क किया जा सकता है।

👉Join in WhatsApp Group 👈

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *