BIG BREAKING: CSVTU यूनिवर्सिटी ने Online Start डिग्री और डिप्लोमा के लिए जारी नोटिस
छात्र -छात्राओं के स्किल डेवलप करने तकनीकी विश्वविद्यालय 12 मार्च से फिर से ऑनलाइन क्लासेस स्टार्ट कर रहा है, ऑनलाइन चलते वाले इस कोर्स के <लिए छात्र-छात्राएं 8 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. •सीएसवीटीयू ने फिर से नया बैच शुरू करते हुए छात्रों को कोर्स करने के लिए एक बार फिर मौका दिया है.
सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड इनफार्मल एजुकेशन (सीएसडीआईई) के तहत कराए जा रहे इस कोर्स में किसी भी विषय में डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई, हायर सेकंडरी तथा< हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. गूगल फार्म लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा, जबकि ऑनलाइन क्लासेस 12 मार्च से स्टार्ट होगी.
वोकेशनल ट्रेनिंग में लगातार छात्रों की रुचि बढ़ते जा रही है. विश्वविद्यालय ने 23 में से किसी भी कोर्स के लिए छात्र- छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन <करा सकते हैं. <पाठ्यक्रम शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने सीटें तथा फीस पहले की तरह ही निर्धारित की है. सभी कोर्स में 30 दिनों तक ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी.
23 में से किसी भी कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश
BIG BREAKING: CSVTU Exam यूनिवर्सिटी ने Online Start डिग्री और डिप्लोमा के लिए जारी नोटिस
सीएसवीटीयू के वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के 23 कोर्स की ऑनलाइन क्लासेस ली जाएगी. जिसमें से किसी भी कोर्स के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वोकेशनल कोर्स में आटोकैड टूडी व थ्री डी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इलेक्ट्रानिक्स सर्किट डिजाईन,< एंबेडेड एप्लीकेशन इन रोबोटिक्स, आर्डिनियो के साथ एंबेडेड, मैट लैब, सी प्रोग्रामिंग, पायथन प्रोग्रामिंग, बेवसाइट फ्रंट एंड डेवलपमेंट, एमएसऑफिस, क्यूजीआईएस पर सर्टिफिकेट कोर्स, डिजीटल इमेज प्रोसेसिंग, ड्रग डिजाइनिंग, आडियो वीडियो संपादन, वीएचडीएल का उपयोग आदि प्रमुख हैं.
कोर्स के लिए छात्र छात्राएं 8 मार्च तक करते हैं ■ किसी भी कोर्स के ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन लिए
👉Join in WhatsApp Group 👈
Leave a Reply