CG Patwari Bharti सीजी पटवारी भर्ती परीक्षा Patwari Syllabus 2022

CG Patwari Bharti सीजी पटवारी भर्ती परीक्षा Patwari Syllabus 2022 post – 301

छ.ग. शासन, वित्त विभाग दिनांक 14.09.2021 द्वारा दी गई स्वीकृति के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के 24 जिलों में पटवारी प्रशिक्षण हेतु 301 अभ्यर्थियों के< चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा के लिए संबंधित जिले के ही पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाइट पर आमंत्रित किये जाते हैं. पदों का विवरण निम्नानुसार है :

Join in patwari Syllabus 👈

विस्तृत विज्ञापन आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, शारीरिक मापदण्ड, आयु सीमा पाठ्यक्रम भर्ती प्रक्रिया नियम एवं शर्ते, परीक्षा तिथि परीक्षा < शहर आदि संबंधी जानकारी व्यापमं के वेबसाइट पर देखे जा सकते है। उपरोक्त चयन / नियुक्तियाँ माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रिट पिटिशन क्रमाक (सी) 591 / 2012. 592/2012, 593/2012 एवं 594 / 2012 में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किए जाने वाले <अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन होंगी।

Join in Patwari Exam syllabus 👈

पटवारी पद हेतु शैक्षणिक योग्यता :-

किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) प्रणाली में हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। (2) शासकीय / अर्द्ध शासकीय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से < कम्प्यूटर अर्हता होना चाहिये। किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 01 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की 5000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति।

वेतनमान वेतन

मैट्रिक्स लेबल-8 का वेतनमान तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते, जो कि प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरांत एक वर्ष का विभागीय< कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात् पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर ही देय होगा।

आयु सीमा

दिनांक 01.01.2018 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा समय<समय पर जारी परिपत्रानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

निर्देश तथा शर्तें –

🔴आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा <जारी छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र में उल्लेखित जिले का स्थानीय निवासी होना मान्य किया जाएगा ।

🔴 रिक्त पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या वृद्धि करने का अधिकार नियोक्ता का होगा।

🔴कोई भी अभ्यर्थी जिसने विवाह के लिए नियत <की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

🔴 छ.ग. लोक सेवा (महिलाओं के लिए <नियुक्ति के लिए विशेष उपबंध) नियम 1997 के अनुसार विज्ञापित पदों के 30 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखे जायेंगे।

🔴चयनित अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सालय के< चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात ही सेवा में लिया जायेगा।

परीक्षा पद्धति

इस परीक्षा में सम्बंधित पाठ्यक्रमों पर आधारित 150 अंकों के 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे।

मूल्यांकन पद्धति

प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं गलत उत्तर < अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।

चयन प्रक्रिया :

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। प्रत्येक जिले की संयुक्त प्रावीण्य सूची वर्गवार (OBC, SC, ST, Female, Ex Serviceman) प्रावीण्य सूची विभाग < को सौंप जायेगी, जिसके आधार पर दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् पात्र पाये जाने पर नियोक्ता द्वारा नियमानुसार चयन की कार्यवाही की जावेगी।

विस्तृत विज्ञापन पाठ्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन एवं < शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर देखा जा सकता है।

👉Join in WhatsApp Group 👈

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *