BIG BREAKING: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा Online: दुर्ग कुलपति !

BIG BREAKING: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा Online: दुर्ग कुलपति !

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आदेश अनुसार प्रदेश सचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में आज न ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में दुर्ग विश्वविद्यालय < का घेराव कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया ।

🔴 Join in WhatsApp Group 👈

जिसमें दुर्ग विधि के अंतर्गत आने वाले सभी < महाविद्यालयों छात्राओं द्वारा विविदुर्ग में पहुंचक वर्तमान परिस्थिति पर महाविद्याल मेंहोने वाले वार्षिक परीक्षाको छात्रों की मांग < अनुरूप जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर ऑनलाइन कराने के लिए विश्वविद्यालय का घेराव किया गया.

👉Join in WhatsApp Group 👈

ज्ञापन में बताया गया कि छात्रों की मांग को देखते हुए < वर्ष 2021 पूरे वर्ष भर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन के माध्यम से हुई है, जिसमें गुरुजनों एवं छात्र < छात्राओं को कई कठिनाइयों का सामना कर सभी विषयों को यदा – कदा पूर्ण किया गया है,

जिसमें बहुत से विद्यार्थियों को जैसे रोहण, पिछड़े < और ग्रामीण क्षेत्र से हैं. वहां इंटरनेट < की सुविधा सुचारू रूप से नहीं मिल पाई है. वे विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष की पढ़ाई < करना अत्यधिक मुश्किल हो गया है.

👉Join in WhatsApp Group 👈

The Hemchand Yadav Vishwavidyalaya, which came into existence in the year 2015, after its division from Pt. Ravi Shankar Shukla University, Raipur, caters to 120 affiliated colleges of five districts Chhattisgarh – Balod, Bemetera, Durg, Kabirdham and Rajnandgaon.The University has set foot on the education sphere in an era where < information is not only accessible but abundant. In this competitive environment, the < key to success lies in ability to enhance knowledge and work upon ideas for new innovations and inventions.

The University is well poised to< initiate research activities in the affiliated colleges and start academic and research activities in the UTD < of the university in order to provide academic leadership in the region The thrust will be on development of state of art academic and research infra-structure in the University.The University is committed to focus on efficient, transparent and student centric administration.

I urge upon all the stakeholders of the University to join the journey  of attaining excellence in academics and research

It is my privilege to welcome you all at Hemchand Yadav Vishwavidyalaya

Wish you all the very best for all your future endeavors 

Related Posts

18 Comments

  1. जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा होनी चाहिए ।
    याने कि ऑनलाईन 🙏🥰🙏🥰🙏🥰

  2. जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा बस यही हमारा कहना है।🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *