BIG BREAKING: CG इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की Online Exam के लिए जारी हुई आदेश
7 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं, कक्षाएं दोनों मोड में लगायी जाएगी

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, < रायपुर के अधीन संचालित सभी पाठ्यक्रमों (स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी) के तहत समस्त महाविद्यालयों (शासकीय एवं निजी) में सभी < अध्यापन कार्य भौतिक उपस्थिति (ऑफलाईन) के साथ-साथ ऑनलाईन मोड पर भी दिनांक 28 फरवरी 2022 से किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सभी पाठ्यक्रमों (स्नातक प्रथम वर्ष प्रथम सत्र, स्नातक- द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) तथा स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी.- प्रथम वर्ष प्रथम सत्र ) की परीक्षाऐं ऑनलाईन माध्यम (Online Mode) से आयोजित की जावेगी। (मान, कुलपति द्वारा अनुमोदित)