BIG BREAKING: दुर्ग यूनीवर्सिटी ने वार्षिक / सेमेस्टर परिक्षाओं के लिए जारी हुई आदेश

BIG BREAKING: दुर्ग यूनीवर्सिटी ने वार्षिक / सेमेस्टर परिक्षाओं के लिए जारी हुई आदेश

🔴 वार्षिक परीक्षा / सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2018, 2019, 2020 एवं 2021 के परीक्षा परिणाम घोषणा-उपरांत विभिन्न परीक्षाओं के छात्रों के रोके गये एवं रूके हुए < परिणाम (विथेल्ड) निम्नानुसार घोषित किये जाते हैं। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर देखे जा सकते हैं।

Join in WhatsApp Group 👈

छत्तीसगढ़ सरकार, अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए और छत्तीसगढ़ < अधिनियम (2015 की संख्या 16), छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2015, दिनांक 24 अप्रैल, 2015 को लाकर छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (सं. 22 का 1973), ने हरचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) की स्थापना की है।

छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय राज्यपाल ने डॉ. नरेंद्र प्रसाद दीक्षित, ट्यूलिप- 282, तालपुरी, भिलाई, दुर्ग, छत्तीसगढ़ को अपना पहला कुलपति (कुलपति) नियुक्त किया है। 2/2015/RS/U-19, दिनांक 15 जुलाई, 2015, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (1973 का 22) की धारा 13, उप धारा () के < तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर ने डॉ. एस.के. त्रिपाठी, अंग्रेजी के प्रोफेसर, सरकार। जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय,

बिलासपुर (छ.ग.) अपने आदेश क्रमांक एफ 3 4/2015/38-2 के तहत प्रथम रजिस्ट्रार के रूप में; नया रायपुर, दिनांक 9-11-2015 छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय राज्यपाल < से पत्र संख्या 4859/8183/2011/RS/U-1, दिनांक 3-10-2015 के माध्यम से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद।

The Hemchand Yadav Vishwavidyalaya has come into existence after the division/bifurcation of existing Pt. Ravishankar Shukla Vishwavidyalaya, Raipur (C.G.) and the jurisdiction of the Vishwavidyalaya comprises 116 affiliated colleges < situated in the districts of Durg, Bemetara, Balod, Rajnandgaon and Kabirdham

विश्वविद्यालय का अस्थायी कार्यालय तीन मंजिला < पुराने गर्ल्स पीजी कॉलेज कैमस बिल्डिंग, रायपुर नाका, दुर्ग (छ.ग.) में स्थापित किया गया है, जिसे नए विश्वविद्यालय को आवंटित किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *