BIG BREAKING : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने Regular व Private के छात्र छात्राओं के लिए जारी की आदेश
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने सभी सेमेस्टर/वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित छात्र / छात्रा को अनुमति देने के संबंध में। आदेश जारी किया गया है। जो छात्र ऑफलाइन प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नही हो पाए थे। वह सभी छात्र इस आवेदन पत्र को भरकर जमा करना होगा ।
Join in WhatsApp Group 👈
प्रायोगिक परीक्षा 2022 में विषय…. दिनांक… को.. ..कारण से अनुपस्थित रहा / रही है। * कृपया उक्त छात्र / छात्रा को अन्य महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।
प्रमाणित किया जाता है कि इस महाविद्यालय में कक्षा विषय की प्रायोगिक परीक्षा – 2022 दिनांक को प्रस्तावित है। छात्र / छात्रा श्री / श्रीमति / कु. ..अनुक्रमांक.. नामांकन .. को प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित करने की सहमति प्रदान की जाती हैं। कृपया उक्त छात्र / छात्रा को अनुमति प्रदान करने की कष्ट करें। निर्धारित प्रारूप अनुसार ही पृथक सीलबंद लिफाफे में उपस्थिति पत्रक एवं पर्ण / प्रतिपर्ण विश्वविद्यालय गोपनीय विभाग को प्रेषित किया जायेगा।
Download आवेदन पत्र : 👈
🔴 Join in WhatsApp Group 👈
Leave a Reply