BIG BREAKING: CG लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी यूनिवर्सिटी के लिए जारी की आदेश !

BIG BREAKING: CG लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी यूनिवर्सिटी के लिए जारी की आदेश !

राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने के संदर्भित समस्त पत्री का अवलोकन करें। राज्य के समस्त शैक्षणिक < संस्थाओं में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा), 2003 के प्रावधानों को लागू करते हुये तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किये जाने के सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देश लग्न है।

उक्त सारतस्य में अवगत हो कि सिगरेट एवं अन्य सम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा), 2003 की धारा 4 एवं धारा-6 के प्रावधानों का पालन राज्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों में सुनिश्चित किया जाना है। अधिनियम के धारा के अनुसार सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों में < धूम्रपान करना प्रतिबंधित है। यह भी निर्देश है कि समस्त सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यस्थलों के प्रवेश स्थल एवं प्रमुख स्थानों में विनिर्दित बोर्ड (गैर-म्रपान (क्षेत्र), सलग्न दिशा निर्देश के पृष्ठ कमांक 12 एवं 13 के अनुसार प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है।


अधिनियम के धारा 6(b) के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों के < 100 गया दायरे में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों का विषय किया जाना प्रतिबंधित है एवं शैक्षणिक संस्थानों < के प्रवेश द्वार में उपरोक्तानुसार विनिर्दित बोर्ड लगया जाना भी अनिवार्य है। Cg University Exam 2022

यह सुनिश्चित करने हेतु 100 गज के दायरे मे < Yellow Line Campaign अर्थात पीली पट्टी से ><चिन्हांकित किया जाना है। अतः निर्देशित किया जाता है कि अपने जिले में स्वास्थ्य विभाग से < समन्वय करते हुये अधीनस्थ समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने एवं उक्त कार्य < हेतु प्रत्येक शैक्षणिक संस्थानों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने बाबत अपने अधीनस्थ जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश जारी करें एवं कार्य का संपादन सुनिश्चित करें। सलग्न उपरोक्तानुसार Online Exam 2022

Atal Bihari Vajpayee < Vishwavidyalaya (Viswavidyalaya) is State University which has been established by the Gazette notification on 03.02.2012 of < Chhattisgarh Act No 07, 2012,The Chhattisgarh Viswavidyalaya ( Amendament) Act, 2011 and came in to its existance in June, 2012. The jurisdiction of Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya < is extended to 04 districts namely:- revenue districts of Bilaspur, Mungeli , Korba, Gaurela-Pendra-Marwahi.

The University is < situated on Old High < Court Building, Near Gandhi Chowk Bilaspur city. There are nearly 87 Govt. and private colleges affiliated in the 04 districts of Chhattisgarh State which together constitute the jurisdiction of Atal Bihari >< Vajpayee Vishwavidyalaya. The colleges carry out undergraduate and postgraduate studies in different streams of Science, Arts, Commerce, Law and Education and Centres of research.

The University plans to develop strategy for enhancing the range of pedagogic approaches and the use of technology. As a part of this approach, the University plans to start classrooms into state of the art ones, enabling teachers to teach using wide variety of media.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *