Durg university Exam News Regular और Private की वार्षिक परीक्षा आयोजित : विवि कुलपति

BIG BREAKING: दुर्ग यूनिवर्सिटी की Regular और Private की वार्षिक परीक्षा आयोजित : विवि कुलपति

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित में नई पहल की जा रही है. सत्र 2021-22 की प्राइवेट पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं रविवार को आयोजित की जायेंगी. यह निर्णय < आज प्राइवेट पीजी कक्षाओं के विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल के विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा से भेंट के बाद लिया गया.

उल्लेखनीय है कि पीजी परीक्षा में बैठने वाले प्राइवेट परीक्षार्थियों ने कुलपति, डॉ. पल्टा से आग्रह किया था कि वे लोग या तो नौकरी करते हैं अथवा स्वयं का य व्यवसाय चलाते हैं. इससे कार्यालयीन दिवसों में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के आयोजन से उन्हें कठिनाई का त सामना करना < पड़ता है. अतः न विश्वविद्यालय यदि संभव हो तो क उसकी परीक्षा रविवार को ले. इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए डॉ. पल्टा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर प्राइवेट पीजी परीक्षाएं रविवार को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया. डॉ.पल्टा ने कहा कि किसी भी धार्मिक पर्व के अवकाश के दिन कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं होगी cg govt job

https://mantralayajob.com/district-court-kondagaon/विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान डॉ. पल्टा ने बताया कि विद्यार्थी फिलहाल ऑफलाईन परीक्षा की तैयारी करते रहें.परीक्षा ऑफलाईन होगी अथवा < ऑनलाईन यह उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों पर पर निर्भर करेगा. विश्वविद्यालय शासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन करेगा. अतः विद्यार्थी आकर विश्वविद्यालय में

अनावश्यक प्रदर्शनों से बचे. डॉ. पल्टा ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न छात्र संगठनों से प्राप्त होने वाले ऑनलाईन परीक्षा आयोजन संबंधी ज्ञापनों को से मूलरूप से उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दिया गया हैं. अब परीक्षा के ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन प्रणाली पर शासन < निर्णय लेगा.बैठक में विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने जानकारी दी कि सेमेस्टर परीक्षा 2021-22 के कुल 60 में से 48 परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चके हैं तथा शेष 12 परिणाम भी शीघ्र घोषित कर दिये जायेंगे. डॉ. पटेल के अनुसार वर्तमान में सभी महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन जारी है. cg govt

ये प्रायोगिक परीक्षाएं 15 मार्च तक होंगी. विश्वविद्यालय मुख्य वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से करने का प्रस्ताव तैयारी कर रहा है. बैठक < के दौरान कुलसचिव, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव राजेन्द्र चौहान, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, आदि अधिकारी उपस्थित थें.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *