BIG BREAKING: CG महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी हुई आदेश: CM भूपेश बघेल
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज के ग्राउंड (ऑडियोटोरियम) में महिला सम्मेलन कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 09 बजे दोपहर 04 बजे तक रहेगा ।
जिसमें महिलाओं का स्कूटी रैली, महिला क्रिकेट, खो-खो एवं विभिन्न आउटडोर, इनडोर खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं का सम्मान, पुरूकार वितरण, ऋण माफी प्रमाण प्रत्र का वितरण एवं महिलाओं के स्वास्थ सुरक्षा अधिकार एवं कानूनों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं जानकारी दिया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट समेत जनप्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में कोई भी महिला भाग ले सकते है।
Leave a Reply