छत्तीसगढ़ की विश्वविद्यालय में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे ?
BIG BREAKING: CSVTU विश्वविद्यालय की छात्र छात्राओं के लिए जारी हुई नोटिस :Csvtu कुलपति
तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के फार्मेसी ब्रांच के शोधार्थी छात्र -छात्राएं 23 से 26 मार्च तक आरडीसी के समक्ष उपस्थित होंगे. शोधार्थी छात्र-छात्राओं को <चार बैच में उपस्थित देनी होगी हर बैच में दो या तीन शोथार्थी छात्र छात्राएं शामिल होंगे. हर एक बैच के लिए दोस्लॉट बनाए गए हैं. स्लॉट 1 के लिए सुबह 11 बजे से तो स्लॉट 2 के लिए दोपहर 2 बजे से उपस्थिति देनी
होगी. साथ ही शोधार्थी छात्र छात्राएं के रिसर्च सेंटर के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं. 23 मार्च को तीन शोधार्थी छात्र-छात्राएं आरडीसी में शामिल होंगे. स्लॉट 1 में आंचल वर्मा, अंजु मिश्रा, < आशुतोष पटनाकर तथा स्लॉट 2 में आस्था पाठक, बसुधा सिंग गौतम, दीपक सिंग शामिल होंगे.
24 मार्च को सुबह 11 बजे बैच 2 के स्लॉट 1 में गीता साहू, गुंजन< कल्याणी, हेमलता राठौर तथा स्लॉट 2 में 2 ज्योति साहू, लोक कन्या देवांगन शामिल होंगे. 25 मार्च को बैच < तीन के स्लॉट 1 में 1 सुबह 11 बजे मनोरमा राठौर, मुकेश तिवारी तथा पियूष जैन, दूसरे स्लॉट में दोपहर 2 बजे प्रदीप कुमार जेना,
प्रीति सिंह, पूर्णिमा बघेल शामिल होंगे. चौथे बैच के स्लॉट में सुबह 11 बजे शिल्पा ठाकुर, स्मृति देवांगन तथा सूरज विश्वास तथा दूसरे स्लॉट में दोपहर 2 बजे तोषिता मिश्रा < व विपिन कुमार वानी शामिल होंगे. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के विभिन्न ब्रांचों में बड़ी संख्या में शोध छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं. शोधार्थीछात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के लिए आरडीसी की बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है.
Leave a Reply