छत्तीसगढ़ की विश्वविद्यालय में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे ?
BIG BREAKING: पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की Regular और Private की समय सारणी : विवि कुलपति
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं इस बार भी ऑनलाइन मोड में करने की मांग की बीच रविवि प्रबंधन ने ऑफलाइन परीक्षा का टाइम टेबल तैयार कर लिया है। पिछले हफ्ते छात्रों ने रविवि पहुंचकर प्रबंधन के सामने ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की थी।
ऑनलाइन की मांग को लेकर छात्र संगठन सड़क पर उतरने की भी तैयारी में थे। उसके पहले ही रविवि ने वार्षिक परीक्षा का आयोजन।
ऑफलाइन करने की तैयारी कर लो, उसी के अनुसार शेड्यूल भी तैयार कर लिया है। विवि प्रबंधन का कहना है कि इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड कोरोना काल के पहले जिस तरह से होती थी, उसी फार्मूले से होगी।
छात्रों को सेंटर में आकर पेपर देना होगा। सोमवार को समय सारणी जारी हो सकती है। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार रविवि की वार्षिक परीक्षा-2021 ऑनलाइन मोड में हुई। पिछले दिनों सेमेस्टर परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में हुए छात्रों ने घर से पेपर लिखकर जमा किया था।
CG State Consumer Vibhag Vacancy सीजी उपभोक्ता विभाग में निकली सरकारी नौकरी वेतन – 62,000 हजार
Leave a Reply