BIG BREAKING: CG शासकीय स्कूलों में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए जारी हुई आदेश

BIG BREAKING: CG शासकीय स्कूलों में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए जारी हुई आदेश

जिले के शासकीय स्कूलों में नवमी कक्षा की परीक्षाएं 29 तथा 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 मार्च से प्रारंभ होंगी। ><परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सोमवार >को >विस्तृत स म य सारिणी जारी कर दी गई है।< शासकीय अंग्र जी मा य म परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों में होगी। नवमी की परीक्षाएं ><12 अप्रैल को समाप्त होंगी, जबकि ग्यारहवीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चलेंगी। शासकीय स्कूलों को इन्हीं तिथियों में

Join in WhatsApp Group 👈

13 अप्रैल तक पूर्ण करने होंगे प्रायोगिक कार्य दोनों ही कक्षाओं के प्रैक्टिकल तथा प्रायोजन कार्य 13 ><अप्रैल तक स्कूलों को पूर्ण करने होंगे। दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद होम बोर्ड ><की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि छात्रों की बैठक< व्यवस्था या सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में कोई दिक्कत न आए। ><परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। विद्यालय अपने स्तर पर परीक्षा परिणाम जारी करेंगे><। अन्य जिलों में होम बोर्ड की समय सारिणी वहां के जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी।

Join in Telegram Group 👈

कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों को वर्ष 2020 और 2021 में जनरल प्रमोशन प्रदान किया गया था।>< छात्र दो साल पश्चात ऑफलाइन मोड में परीक्षा दिलाएंगे। नवमी तथा ग्यारहवीं दोनों ही कक्षा के छात्र पहली बार ऑफलाइन मोड में परीक्षा दिलाएंगे।>< आठवीं कक्षा तक छात्रों को शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत अनुत्तीर्ण नहीं किया जाता है, इस तरह से मौजूदा सत्र में नवमी में अध्ययनरत छात्र पहली बार परीक्षा दिलाएंगे। ग्यारहवीं के छात्रों को 9वीं और 10वीं में कोरोना के चलते केंद्र पहुंचकर • परीक्षा नहीं दिलानी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *