छत्तीसगढ़ की विश्वविद्यालय में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे ?
रायपुर यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
सरगुजा यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
बिलासपुर यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
BIG BREAKING: Online परीक्षा की मांग को लेकर कुलपति से मिले छात्र : विवि कुलपति!
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में पढ़ने र वाले सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने कला केंद्र र मैदान में पहुंचकर ऑनलाइन परीक्षा की मांग की।
छात्रों ने अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। यूनिवर्सिटी के कुलपति और कुलसचिव ने छात्रों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ऑनलाइन परीक्षा की मांग की। वहीं 10 दिनों में मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। cg govt job
BIG BREAKING: Online परीक्षा की मांग को लेकर कुलपति से मिले छात्र : विवि कुलपति!
संत गहिरा गुरु विश्व विद्यालय, सरगुजा अंबिकापुर (पूर्व में सरगुजा विश्व विद्यालय) की स्थापना और निगमन छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम संख्या 18, 2008 द्वारा 2 सितंबर, 2008 को किया गया था। विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र पूरे सरगुजा संभाग तक फैला हुआ है, जिसमें पांच राजस्व जिले शामिल हैं। इसमें कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं। विश्वविद्यालय की स्थापना सभी विषयों में ज्ञान के प्रसार के माध्यम से समाज की सेवा के लिए की गई थी।
Leave a Reply