BIG BREAKING: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने Online परीक्षा की परिणाम घोषित : विवि कुलपति
सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर जनवरी 2021-22 के परीक्षाफल निम्नानुसार घोषित किये जाते है। अवलोकनार्थ )
एम.एस-सी. (रसायनशास्त्र ) प्रथम
सेमेस्टर एम.एस-सी. (वनस्पतिशास्त्र)
तृतीय सेमेस्टर बी.एड. प्रथम सेमेस्टर
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के बारे में :-
छत्तीसगढ़ सरकार, अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए और छत्तीसगढ़ अधिनियम (2015 की संख्या 16),>< छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2015, दिनांक 24 अप्रैल, 2015 को एक ><अधिनियम, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (नं। 22 के 1973), हेमचंद यादव विश्वविद्यालय , दुर्ग (छ.ग.) की स्थापना की है
छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय राज्यपाल ने डॉ. नरेंद्र प्रसाद दीक्षित, ट्यूलिप- 282, तालपुरी, भिलाई, दुर्ग,< छत्तीसगढ़ को राजभवन के आदेश क्रमांक 3065/एफ 1- के तहत अपना पहला कुलपति (कुलपति) नियुक्त किया है। 2/2015/आरएस/अंडर-19; दिनांक 15 जुलाई, 2015, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (1973 का 22) की धारा 13, उप धारा (i) के ><तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए।
उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, रायपुर ने डॉ. एसके त्रिपाठी, अंग्रेजी के प्रोफेसर, सरकार को नियुक्त किया है। जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) को प्रथम पंजीयक के रूप में अपने आदेश क्रमांक एफ 3-4/2015/38-2; नया रायपुर; दिनांक 9-11-2015 छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय राज्यपाल से पत्र संख्या 4859/8183/2011/RS/U-1 के माध्यम से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद; दिनांक 3-10-2015।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय मौजूदा पं के विभाजन / विभाजन के बाद अस्तित्व में आया है। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) और विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और कबीरधाम जिलों में स्थित 116 संबद्ध कॉलेज शामिल हैं।
विश्वविद्यालय का अस्थायी कार्यालय तीन मंजिला पुराने गर्ल्स पीजी कॉलेज कैमस बिल्डिंग, रायपुर नाका, दुर्ग (छ.ग.) में स्थापित किया गया है जो कि नए विश्वविद्यालय को आवंटित किया गया है।