छत्तीसगढ़ की विश्वविद्यालय में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे ?
रायपुर यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
सरगुजा यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
बिलासपुर यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
BIG BREAKING: पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में 3 लाख 82 हजार Online/ Offline: विवि कुलपति
पं. रविशंकर शुक्ल विवि की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह से प्रारंभ हॉगी। इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही ली जाएंगी। पिछले दो सालों से ब्लैंडेड मोड में परीक्षा दिला रहे छात्रों को इस बार कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं <समाप्त होने के साथ ही कॉलेज छात्रों की परीक्षा शुरू होंगी।
छात्र संख्या अधिक होने के कारण इस बार स्कूलों में भी सरोकार केंद्र < बनाए जाएंगे। हालांकि प्रतिवर्ष कुछ स्कूलों को< केंद्र के रूप में रिजर्व रखा जाता रहा है, लेकिन एग्जाम सेंटर के रूप में इनके इस्तेमाल की स्थिति पहली बार बन रही है। गौरतलब है कि कॉलेज छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च होती रही हैं।
शैक्षणिक सत्र विलंब से प्रारंभ होने तथा परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि होने से< इस बार एक माह देर से परीक्षाएं हो रही हैं। 3 लाख 82 हजार छात्र रविवि की वार्षिक परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। छात्रों की यह संख्या सामान्य दिनों की तुलना में 40 हजार अधिक है।
पहली बार परीक्षा दिलाएंगे तृतीय वर्ष के छात्र 2020 तथा 2021 में छात्रों की परीक्षाएं ब्लैंडेड मोड में हुई थी। वेबसाइट, ई-मेल, वाट्स ऐप जैसे विविध माध्यमों से प्रश्नपत्र भेजे जाने के बाद इन्हें घर बैठे हल करने की सुविधा छात्रों को दी गई थी। 2020 में प्रथम वर्ष की परीक्षा < दिलाने वाले छात्रों ने 2021 में द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिलाई थी। इस तरह से तृतीय वर्ष की परीक्षा में इस वर्ष शामिल होने जा रहे छात्रों ने अब तक ऑफलाइन मोड में महाविद्यालयीन परीक्षा नहीं दिलाई है। यह पहली बार होगा, जब छात्र कॉलेज पहुंचकर पर्चे हल करेंगे।
समय-सारिणी जल्द फरवरी माह में रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं < शुरू हुई थीं। लगभग सभी विषयों का सेमेस्टर परीक्षाएं खत्म हो गई है। मूल्यांकन कार्य भी रविधि द्वारा प्रारंभ कर दिए गए हैं। इसके पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी < की जा रही है। जानकारी के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के लिए | cg govt job
समय-सारिणी मार्च माह के अंत तक घोषित कर दी जाएगी। सभी महाविद्यालयों से वहा कोर्स की पूर्णता की जानकारी मांगी बजा रही है। ऑफलाइन मोड में परीक्षार होने की संभावना को देखते हुए कई निजी महाविद्यालय सप्ताहांत पर कक्षार< संचालित करने के साथ ही अतिरिक्त कक्षाएं भी लेने को तैयारी कर रहे है. ताकि नतीजे खराब न हो।
Online online online……………………….
Online hona chahiye exam kyo online hua padhai to online online karwa do kaka online niii to vote niii denge hum log sarkar gira dege next sal
Online exam
Online exam
Online
Jaisi sikha wesi pariksha… Online hona chahiye exam…
Jaisi siksha waisi pariksha online mode me hi honi chahiye🙏
Jaise shiksha waise pariksha, college me class 1,2 mahine hi offline huye hai uske bd or usse pehle online hi chala hai pura to online classes huye to exam bhi online hona chaiye, bhale thoda strictly ho online exam.
Jaisi siksha waisi pariksha online online online online online online online
Online pepar