Bilaspur University Exam News अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की परीक्षा Online! विवि कुलसचिव!

छत्तीसगढ़ की विश्वविद्यालय में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे ?

रायपुर यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !

सरगुजा यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !

बिलासपुर यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !

BIG BREAKING: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की परीक्षा Online! विवि कुलसचिव!

•एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहैल खान के नेतृत्व में एनएसयूआई और समस्त कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने मिलकर आज ऑनलाइन परीक्षा <की मांग रखते हुए अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय का घेराव किया. कुलसचिव सुधीर शर्मा द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया की वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे.

Join in WhatsApp Group 👈

एनएसयूआई ने जिन 3 मांगो को लेकर आज घेराव कियाउनमें ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर • जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के तहत ऑनलाइन परीक्षा <लेने ऑनलाइन हुई एम एड. ला जैसी परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने, ऑनलाइन ली गई परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांच यूनिवर्सिटी की बजाय जिन

कॉलेजों के विद्यार्थी है उन्ही कॉलेजों में कराने की मांग शामिल थी. इसी बीच कुलसचिव के समक्ष सोहराब खान ने कहा की छात्र-छात्रों ने ऑनलाइन मोड में ही पढ़ाई की है इसलिए यूनिवर्सिटी को परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में ही लेना चाहिए. <कई ऐसे भी छात्र है जो दूसरे प्रदेश से आ के यह पढ़ाई करते है जिससे कोविड जैसी महामारी फैल सकती है हमारी मांग है छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द टेबल जारी करके ऑनलाइन परिक्षा ले।

Join in Telegram Group 👈

6 thoughts on “Bilaspur University Exam News अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की परीक्षा Online! विवि कुलसचिव!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: