BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ प्रयास अवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए जारी हुई आदेश: शिक्षा विभाग

छत्तीसगढ़ की विश्वविद्यालय में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे ?

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ प्रयास अवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए जारी हुई आदेश: शिक्षा विभाग

राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित /प्रभावित क्षेत्रों के शालाओं से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण प्रतिभावन विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं <राष्ट्रीय स्तर पर की प्रतियोगी परीक्षाओं (इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं सी.ए.सी.एस. क्लैट इत्यादि) से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने के योग्य बनाने हेतु प्रयास विद्यालय स्थापित किया गया है।

Join in WhatsApp Group 👈

सत्र 2022-23 में इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित किया< गया है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथि 17 अप्रैल 2022 को समय प्रातः 10.30 से 1 बजे तक जिला स्तर पर किया जावेगा। परीक्षा केन्द्र की जानकारी पृथक् से दी जावेगी।

नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित परिवार के बच्चों पर उक्त प्रावधान लागू नहीं होगा अर्थात् उन्हें संस्था में सीधे प्रवेश दिया जायेगा। नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं सर्व अधीक्षकों निर्देशित किया है कि वे विकासखण्ड अंतर्गत संचालित शालाओं से उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरवा कर परीक्षण उपरांत इस कार्यालय को 1 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र एवं सूची जमा कराना सुनिश्चित करें।

Join in WhatsApp Group 👈

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *