BIG BREAKING : CM भूपेश बघेल ने बजट में प्रदेश वासियों के लिए की बड़ी घोषणा:
शहरी निर्धन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने मोर जमीन मोर मकान तथा मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के तहत ₹450 करोड़ का प्रावधान
कोरबा, दन्तेवाड़ा, सक्ती, शिवरीनारायण एवं चन्द्रपुर मे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना हेतु ₹20 करोड़ का धान
लाभांडी जिला रायपुर में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी के सेट-अप एवं फर्नीचर उपकरण के लिये ₹1.70 करोड़ का प्रावधान
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 659 नवीन निर्माण कार्य प्रस्तावित। 502 सड़क कार्य हेतु ₹365 करोड़, 134 वृहद् एवं मध्यम पुल कार्य हेतु ₹103 करोड़ तथा 8 नवीन शासकीय विश्रामगृह के निर्माण हेतु ₹3 करोड़ का प्रावधान
पिछड़े क्षेत्र वाले 14 जिलों के 25 विकासखण्डों में पोषण सुरक्षा, कृषि उत्पाद का मूल्य संवर्धन एवं कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु चिराग परियोजना के लिये ₹200 करोड़ का प्रावधान
• राज्य की कुल अनुमानित राजस्व प्राप्ति ₹89,093 करोड़ एवं कुल अनुमानित राजस्व व्यय ₹88,372 करोड़ अनुमानित अतः वर्ष 2022-23 में कुल ₹ 702 करोड़ का अनुमानित राजस्व आधिक्य (Revenue Surplus)
• नगरीय निकायों के सम्पत्ति का ऑफसेट मूल्य कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30% कम करने की घोषणा
✅ Join in WhatsApp Group 👈
Leave a Reply