BIG BREAKING: Online परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव

BIG BREAKING: Online परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव

कोरोनाकाल में पढ़ाई प्रभावित होने से ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हूंकार रैली निकालकर संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया।

पूरे शहर में रैली निकालने के बाद दोपहर में प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक कार्यालय का घेराव कर दिया। छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगों के संबंध में 6 फीट का ज्ञापन गेट के सामने चस्पा कर दिया। इतने लंबे ज्ञापन के पीछे की वजह बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन का छात्रों की मांगों पर ध्यान जाए इसलिए इतने बड़े साइज में ज्ञापन बनाया गया है।

बहरहाल छात्रों की कई मांगों पर प्रबंधन ने जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। रैली व विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह, आलोक सिंह, नितीश चौरसिया, सतीश बारी सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। cg govt job

Join in WhatsApp Group 👈

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *