Raipur University exam news रायपुर यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं की दिशा निर्देश जारी : विवि कुलपति

BIG BREAKING: रायपुर यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं की दिशा निर्देश जारी : विवि कुलपति

1. प्रश्नपत्रों के क्रम विश्वविद्यालय की सुविधानुसार होंगे।

2. परीक्षा अवधि में यदि राज्य शासन / स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी।

3. जो परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन / ऑफलाईन परीक्षा फार्म भरे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों की संबंधित पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित अर्हता / पात्रता का परीक्षण पश्चात ही परीक्षा हेतु पात्र होंगे।

4. प्रवेश पत्र महाविद्यालयीन परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त किये जा सकेंगे, अथवा परीक्षार्थी यदि चाहें तो वि.वि. के वेबसाईट www.prsuuniv.in में जाकर फार्म भरने के समय दिए गए यूजर आई-डी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते है, जिसे संबंधित केन्द्राध्यक्ष से अभिप्रमाणित कराकर यथा समय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

5. बी०एस०सी० भाग – 1.2 एवं 3 में पर्यावरण अध्ययन का पाठ्यक्रम एक समान होगा।

6. स्नातक स्तर पर संस्कृत, अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा के परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर संबंधित भाषा में देना अनिवार्य होगा।

download exam Time Table : – Link

Join in WhatsApp Group 👈


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *