BIG BREAKING: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की Regular/Private की वार्षिक परीक्षा अप्रैल से : विवि कुलपति

BIG BREAKING: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की Regular/Private की वार्षिक परीक्षा अप्रैल से : विवि कुलपति

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली प्राईवेट पीजी की (एम.ए. एम.कॉम, (गणित) ) <वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल से आरंभ किये जाने का प्रस्ताव है. विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक के जानकारी दी. डॉ. <पल्टा ने कहा कि अभी विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन के ऑफलाईन अथवा

Join in WhatsApp Group 👈

ऑनलाईन पद्धति हेतु उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन जैसा जसा निर्णय विश्वविद्यालय उसका शत प्रतिशत पालन करेगा. उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी 2021-22 हेतु अकादमिक कैलेण्डर के <परिपालन हेमचंद यादव द्वारा स्नातक विश्वविद्यालय द्वारा स्तर के नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षा 16 अप्रैल से आयोजित होंगी, पीजी प्राइवेट परीक्षा का टाइम टेबल विश्वविद्यालय ने 11 मार्च को जारी कर दिया जायेगा तथा नियमित एवं स्वाध्यायी स्नातक

विद्यार्थियों हेतु टाइम टेबल शीघ्र जारी किया जायेगा. विश्वविद्यालय के से मार्गदर्शन मांगा है. उच्च लेगा कुलसचिव डॉ. प्रशांत निरंतर करते रहे. श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही प्रायोगिक परीक्षाएं लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो< चुकी है. तथा शेष बची प्रायोगिक परीक्षाएं 15 मार्च तक समाप्त होंगी. डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्राइवेट पीजी विद्यार्थियों हेतु समय सारिणी निर्माण में आ रही कठिनाई के कारण स्नातकोत्तर प्राइवेट कक्षाओं के कुछ प्रश्नपत्र कार्यालयीन दिवसों में भी आयोजित किये जा सकते हैं. अतः प्राइवेट परीक्षार्थी समय

सारिणी घोषित होने के पश्चात विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि आज तक जारी विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा के परिणामों में कुल 60 परीक्षा मे परिणाम घोषित 57 घोषित किये जा <जा चुके हैं. शेष 03 परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित कर दिये जायेंगे. डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि पीजी प्राइवेट परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर 20 अप्रैल के बाद डाउनलोड कर सकते हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *