BIG BREAKING: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की Online Exam में संशोधित: विवि कुलपति
विधि एवं शिक्षा संकाय की विषम सेमेस्टर परीक्षा 2021-22 की दिनांक 02.03.2022 से आयोजित परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं को छात्रों को दिनांक 08.03.2022 तक महाविद्यालय में जमा करने के निर्देश जारी किये गये थे। cg
Join in WhatsApp Group 👈
छात्रों की मांग के आधार पर इस तिथि को संशोधित करते हुये दिनांक 14.03.2022 तक बढ़ाया जाता है। समस्त छात्र इस तिथि तक अनिवार्य रूप से अपनी हस्तलिखीत उत्तरपुस्तिकाएं महाविद्यालय में जमा करेगे, cg news
विशेष दशा में स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित की जाने वाली उत्तरपुस्तिकाओं को प्राप्त करने की यही तिथि अंतिम होगी। महाविद्यालय से उत्तरपुस्तिकाओं के संग्रहण के लिये पृथक से सूचना जारी की जायेगी। (माननीय कुलपति महोदय द्वारा अनुमोदित) cg < govt
Leave a Reply