Railway Job: रेलवे ग्रुप D अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर , पद – 1,03,769 ( युवाओं के लिए सुनहरा मौका)
रेलवे ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने कहा है कि रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग लेने वाले अप्रेंटाइस अभ्यर्थियों को ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से छूट मिलेगी. इसके अलावा ताजा नोटिस में यह भी कहा गया है कि रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिस युवाओं को सीबीटी आयोजित होने के बाद फाइनल मेरिट बनाते समय वेटेज दिया जाएगा. इस संबंध में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दिया है.
Join in WhatsApp Group 👈
अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं.
रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है, ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें.
रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो अभ्यर्थी पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा. अब यह टेस्ट अप्रेंटिस कोटे के तहत देना होगा.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए एक सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले दो सीबीटी एग्जाम कराने की बात कही गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों के विरोध के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने फैसला बदल दिया.