हेमचंद यादव विश्विद्यालय की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी घोषित : कुलपति महोदया
हेमचंद यादव विश्वविद्यालयीन द्वारा वार्षिक परीक्षा 2022 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर स्तर (एम.ए./एम.एससी./ एम.कॉम.) के समस्त स्वाध्यायी एवं पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेंट के नियमित छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के लिए समय-सारणी घोषित की जाती है।
Join in WhatsApp Group 👈
घोषित समय-सारणी अनुसार परीक्षाएं दिनांक 01.04.2022 से संबंधित परीक्षा केन्द्रों (मुख्य परीक्षा केन्द्र 68 एवं उपकेन्द्र – 17 ) में ऑफलाईन माध्यम से आयोजित की जावेगी। समय परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विस्तृत सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर तत्काल सूचित करें।
प्रथम पाली (प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक)
स्नातकोत्तर (अमहाविद्यालयीन ) एम.ए.- अंग्रेजी / राजनीतिविज्ञान / इतिहास / एम.एससी.- गणित।
नोट: परीक्षा केन्द्रों / उपकेन्द्रों की सूची विश्वविद्यालयीन वेबसाईट पर उपलब्ध है। समस्त परीक्षा केन्द्रों / उपकेन्द्रों में कोविड-19 हेतु जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
3. संबंधित कक्षाओं के परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र (Admit Card) दिनांक 15/03/2022 से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
4. प्रश्नपत्रों के क्रम विश्वविद्यालय की सुविधानुसार होंगे।
कुलपति महोदया द्वारा अनुमोदित
Leave a Reply