Raipur University exam पं. रविशंकर विश्वविद्याल की समय-सारणी घोषित : विवि कुलपती

Raipur University exam पं. रविशंकर विश्वविद्याल की समय-सारणी घोषित : विवि कुलपती

विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर परीक्षाओं के लिए समय-सारणी (Time Table) निम्नानुसार घोषित किये जा रहे हैं उक्त घोषित कार्याक्रमानुसार परीक्षाएँ संबंधित परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होगी परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु समय-सारणी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.prsu.ac.in में उपलब्ध है, जहाँ से अवलोकन एवं प्रिन्ट किया जा सकता है। कृपया विसंगति होने पर तत्काल सूचित करने का कष्ट करें।

प्रथम पाली(प्रातः 07.00 बजे से 10.00 बजे तक)

स्नातक स्तर : बीएससी / बीएससी (होमसाइंस), बीसीए, भाग- (नया पाठयक्रम). बीएससी / बीएससी (होमसाइस), बीसीए, भाग- 23 (नया / पुराना पाठयक्रम) एवं बी. लिव एंड इफरमेशन साइंस, बी.पी.ई. भाग-1,2,3,4 स्नातकोत्तर स्तर : एम.ए. पूर्व / अंतिम

इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिन्दी अंग्रेजी, एम.ए./ एम.एससी. पूर्व / अंतिम- गणितbपीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल मैंनेजमेंट, डी.बी.एम. सायकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसिलिंग,

डिप्लोमा इन नेशनल लैंग्वेज सिंधी, यूरोपियन एंड एशियन लैंग्वेजेस इन इंग्लिश, फ्रेंच एण्ड सर्टिफिकेट इन ट्रांसलेशन, वूमन लॉ एंड जेंडर जस्टिस सी.बी.पी.आर. सर्टिफिकेट कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन इकोनॉमेट्रिस एंड मैथेमेटिकल इकॉनॉमिक्स

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *