Durg University Latest News हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा जारी हुई आदेश: विवि कुलपति

Durg University Latest News हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा जारी हुई आदेश: विवि कुलपति

मुख्य परीक्षा (वार्षिक) 2022 हेतु परीक्षा केन्द्रों को आबंटित उपकेन्द्रों की सूची

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2022 दिनांक 01.04.2022 से अधिसूचित परीक्षा केन्द्रों में प्रारंभ हो रही है। विश्वविद्यालय द्वारा कुल 68 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया था।

उक्त परीक्षा केन्द्रों द्वारा परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण उपकेन्द्र बनाये जाने की अनुमति चाही गई, जिसके परिपालन में विश्वविद्यालयीन परीक्षा के सफल संचालन हेतु <संबंधित परीक्षा केन्द्र की निर्धारित अधिकतम बैठक क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु माननीय कुलपति महोदया।

निर्देशानुसार उपकेन्द्र बनाने की अनुमति प्रदान की जाती है। निर्धारित उपकेन्द्रों से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कक्षाएं / संख्या निम्नानुसार उल्लेखित है जिसके आधार पर ये <आबंटित उपकेन्द्र से परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

प्रतिलिपि 1. प्राचार्य हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों / परीक्षा केन्द्रों को सूचनार्थ 2. उपकुलसचिव गोपनीय / अकादमी / वित्त नियंत्रक / अधिष्ठाता छात्र कल्याण हेमपद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को सूचनार्थ 3. कुलपति के सचिव / कुलसचिव के <निजी सहायक हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अति 4. संपादक समस्त स्थानीय दैनिक समाचार पत्रदुर्ग / बेमेतरा / बालाद / राजनांदगाव / कबारधाम को इस निवेदन के साथ अग्रेषित कि कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के आगामी अंक में छात्रहित में समाचार के रूप में प्रकाशित करने का करें।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *