डीयू में ऑफलाइन परीक्षाएं होना तय, इस बार केंद्रों में बैठक क्षमता से ज्यादा स्टूडेंट्स, 9 स्कूल और 17 कॉलेज को बनाना पड़ा उपकेंद्र

डीयू में ऑफलाइन परीक्षाएं होना तय, इस बार केंद्रों में बैठक क्षमता से ज्यादा स्टूडेंट्स, 9 स्कूल और 17 कॉलेज को बनाना पड़ा उपकेंद्र

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं । अप्रैल से होंगी। इस बार कई परीक्षा केंद्रों में बैठक क्षमता से अधिक परीक्षार्थी हो गए हैं। इन परीक्षार्थियों के लिए 9 स्कूलों समेत 17 महाविद्यालयों को उपकेंद्र बनाया गया है। इसके अनुसार साइंस कॉलेज के अधिक छात्र-छात्राओं को कृष्णा इंस्टीट्यूट खम्हरिया भेजा जाएगा। इसी तरह गर्ल्स कॉलेज के अतिरिक्त परीक्षार्थियों के लिए स्वरूपानंद कॉलेज हुडको 4 , भिलाई-3 कॉलेज के लिए गर्ल्स स्कूल भिलाई-3 में, वैशाली नगर कॉलेज के लिए रूंगटा कॉलेज कुरूद में और उतई कॉलेज में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अतिरिक्त स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को मचांदुर कॉलेज में केंद्र दिया जाएगा। इनकी परीक्षाएं इन उपकेंद्रों में होगी। इस बार ऑफलाइन परीक्षाएं लिया जाना भी तय किया गया है।

10,772 स्टूडेंट्स के लिए बैठक व्यवस्था

दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कवर्धा और बालोद के कॉलेजों में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 10,772 परीक्षार्थियों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इन्हें उपकेंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है। डौंडीलोहारा में शदाणी कॉलेज, गुरूर कॉलेज के परीक्षार्थियों को कन्हारपुरी में उपकेंद्र बनाया है। बेमेतरा में समाधान कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज और नवागढ़ स्कूल को उपकेंद्र बनाया गया है।

तीसरी पाली में सबसे अधिक होंगे शामिल

16 अप्रैल से शुरू होने वाली यूजी स्तर की परीक्षाएं तीन पालियों में होगी। छात्रों को उनकी संख्या और कक्षा के आधार पर तीनों पालियों में बांटा गया है। इनके साथ ही पीजी स्तर के स्वाध्यायी छात्रों की भी परीक्षाएं ली जाएंगी। इसी आधार पर प्राचार्यों और परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें अग्रिम राशि भी दी गई है।

वार्षिक परीक्षा में 1.93 लाख का पंजीयन

वार्षिक परीक्षा 2021-22 के लिए 1.93 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। यूजी परीक्षा में शामिल होने के नियमित छात्रों की संख्या 79,713 है। इसी तरह प्राइवेट के रूप में परीक्षा देने के लिए 78,302 hat 7 पंजीयन कराया है। साथ ही पीजी प्राइवेट परीक्षा के लिए 34,985 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 9938 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो 8-10 साल गेप के बाद परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *