Bilaspur University में कुल सचिव जी ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बुलाई बैठक : विवि कुलपति

Bilaspur University में कुल सचिव जी ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बुलाई बैठक : विवि कुलपति

Bilaspur University जिसे हम अभी Atal Bihari Vajpayee Vishwavidhyalaya (ABVV) के नाम से जानते हैं, ने एक आदेश जारी किया हैं, आदेश के मुताबिक 25/03/22 को ABVV के नए नए निर्मित किये अकादमिक भवन में अन्य सभी colleges के principles (प्राचार्यों ) के साथ बैठक <रखी गयी है बैठक कुलसचिव जी ने रखी हैं ताकि वो कुछ निम्न विषयों पे चर्चा कर सकें – होने वाली मुख्या परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में,महाविद्यालयों में शेक्षणिक गतिविधियों के बारे में, महाविद्यालयों की संबंधता के सम्बन्ध में आदि… अनुमान हैं बैठक के बाद परीक्षा का Time Table जारी किया जायेगा

और आयोजन का तरीका भी साफ़ साफ़ तौर पे पता चलेगा आपको बता दें अभी तक विश्वविद्यालय ने परीक्षा क आयोजन की जानकारी साफ़ साफ़ नहीं बताई हैं

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

यूजी या पीजी कोर्सेस के फाइनल ईयर के छात्र छात्राएं अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद स्टूडेंट्स सेक्शन में दिये गये प्रवेश पत्र से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर यूजर आईडी, आधार संख्या या इनरोलमेंट नंबर और एडमिट कार्ड टाइप का चुनाव करके सबमिट करें। इसके बाद नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *