छत्तीसगढ़ की विश्वविद्यालय में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे ?
रायपुर यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
सरगुजा यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
बिलासपुर यूनिवर्सिटी में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के लिए Vote करे !
Durg University Time Table हेमचंद यादव विश्विद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी जारी BA/BSc/BCom
Join in WhatsApp group 👈
हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालयीन द्वारा वार्षिक परीक्षा 2022 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली स्नातक (नियमित / अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक) – बी.ए./ बी.एससी. / बी.कॉम./ बी. लिंब / बीसीए, बी.एससी.बी.एड./बी.ए.बी.एड. कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए समय-सारणी निम्नानुसार घोषित की जाती है घोषित समय-सारणी अनुसार परीक्षाएं दिनांक 16.04.2022 से संबंधित परीक्षा केन्द्रों में ऑफलाईन माध्यम से आयोजित की जावेगी परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विस्तृत समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर उपलब्ध है। किसी भी प्रकार कीविसंगति होने पर तत्काल सूचित करें।
🔴प्रथम पाली (प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक)
1️⃣ स्नातक:- बी.एससी / बी.एससी. (गृहविज्ञान)/ बी.एससी.बी.एड./ बी.सी.ए./ मी.लिब.
🔴 द्वितीय पाली (प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक )
2️⃣ स्नातकः-बी काम ।
🔴 तृतीय पाली (अपरान्ह 03.00 बजे से 06.00 बजे तक)
3️⃣ स्नातक:- बी.ए./बी.ए.बी.एड.
नोट- 1. परीक्षा केन्द्रों / उपकेन्द्रों की सूची विश्वविद्यालयीन वेबसाइट पर उपलब्ध है। 2. समस्त परीक्षा केन्द्रों / उपकेन्द्रों में कोविड-19 हेतु जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। 3. परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र (Admit Card) दिनांक 01/04/2022 से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
Download Time Table 👉 Link
Leave a Reply