प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर नवीन विषय या संकाय प्रारंभ करने के लिए 25 पद तथा स्तर पर 49 पद स्वीकृत किए गए हैं. इनमें प्राध्यापक के 22 पद तथा सहायक प्राध्यापक के 24 पदशामिल है. स्नातक स्तर पर 16 महाविद्यालयों तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 21 महाविद्यालयों के लिए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर स्तर पर 22 प्राध्यापक, 3 सहायक प्राध्यापक, प्रयोगशाला 12 तकनीशियन, 12 प्रयोगशाला परिचारक के पदों के सृजन की सहमति जारी की गई है. इसी तरह स्नातक स्तर पर 21 सहायक प्राध्यापक, 2 प्रयोगशाला तकनीशियन, 2 प्रयोगशाला परिचारक के पद सृजन की सहमति दी गई है.
स्नातक स्तर 16 महाविद्यालयों के लिए पदों के सृजन की सहमति दी गई है. इनमें कन्या पीजी महाविद्यालय दुर्ग, महिला पीजी महाविद्यालय राजनांदगांव, पीजी स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग, पीजी महाविद्यालय महासमुंद, पीजी विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, शासकीय पीजी महाविद्यालय खरसिया, शासकीय महाविद्यालय छूरिया, पीजी महाविद्यालय डोंगरगांव, शासकीय नवीन
महाविद्यालय मोहला, शासकीय महाविद्यालय जनकपुर, शासकीय महाविद्यालय पटना, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा, शासकीय महाविद्यालय कोंडागांव, शासकीय टीसीएल पीजी महाविद्यालय जांजगीर शामिल है. इसके अलावा प्रदेश के 21 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन विषय या संकाय प्रारंभ करने 49 पदों की स्वीकृति दी गई है.
Leave a Reply