Online Exam छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय की ऑनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि : विवि कुलपति
शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर द्वारा स्नातक / स्नातकोत्तर कक्षाओं की मुख्य परीक्षा सत्र 2021-22 में सम्मिलित होने वाले नियमित / अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक परीक्षार्थियों के लिये विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.bvvjdpexam.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने हेतु संशोधित अधिसूचना निम्नानुसार निर्धारित किया जाता है:
Join in WhatsApp Group 👈
परीक्षार्थियों द्वारा विलम्ब शुल्क 100/- के साथ ऑनलाईन परीक्षा आवेदन करने की तिथि दिनांक 31.03.2022 (मात्र एक दिवस)
परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गये परीक्षा आवेदन संबंधित महाविद्यालय में जाँच (Online Verify) कराकर, सहपत्रों सहित जमा करने की तिथि दिनांक 31.03.2022 से 01.04.2022 तक
परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन किये गये मुख्य परीक्षा आवेदनों का हार्डकापी सहित (Verified Student) की सत्यापित सूची एंव अशेष प्रमाण पत्र के साथ महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि दिनांक 02.04.2022 से 04.04.2022 तक
टीप:- परीक्षार्थियों द्वारा वार्षिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रियाएँ शुल्क एंव आवश्यक निर्देश अधिसूचना क्रमांक / 37 / परीक्षा / श.म.क.वि.वि. / 2021-22 जगदलपुर, दिनांक 13/01/2022 के अनुसार यथावत लागू रहेगा।
मान, कुलपति, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर की ओर सूचनार्थ सम्प्रेषित। 2. प्राचार्य, समस्त संबद्ध महाविद्यालय, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर की ओर सूचनार्थ एव आवश्यक कार्यवाही हेतु 3. समस्त विभाग शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर की ओर सूचनार्थ । 4. संपादक, नवभारत / दैनिक भास्कर / देशबंधु / हरिभूमि / नईदुनिया / हाईये चैनल / दण्डकारण्य / प्रातः इण्डिया महाकौशल / हिन्दसत् / पत्रिका को इस अनुरोध के साथ कि उक्त समाचार को छात्र हित में निःशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट । सूचना पटल में चस्पा
Join in WhatsApp Group 👈
Join in Telegram Group 👈