RRB NTPC Result रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC भर्ती के लिए जारी हुई नोटिस
जो उम्मीदवार रेलवे एनटीपीसी < परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना नया स्कोर कार्ड अपने आरआरबी जोन की वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। अबकी बार रेलवे ने कुल वैकेंसी से 20 गुना अभ्यर्थियों को पास किया < गया है। ये सभी अभ्यर्थी यूनिक यानी अलग-अलग हैं।

संशोधित रिजल्ट की 6 खास बातें 1- रेलवे ने सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं। अभ्यर्थियों ने जिन पे-लेवल में पदों को वरीयता दी थी, उसे ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। दूसरे चरण के सीबीटी के लिए योग्य < उम्मीदवारों के रोल नंबरों को मेरिट की बजाय बढ़ते क्रम में जारी किया गया है।