Final Online Exam उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी Regular और private के लिए जारी हुई आदेश : उच्च शिक्षा

Final Online Exam उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी Regular और private के लिए जारी हुई आदेश : उच्च शिक्षा

उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के आदेश क्रमांक एफ 3-33 / 2020 / 38-1 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 28.03.2022 एवं विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक दिनांक 01.04.2022 दिन शुक्रवार में लिये गये निर्णयानुसार परविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षाएँ ऑनलाईन / ब्लैण्डेड पद्धति से आयोजित की जाएगी।

1. 2 •परीक्षाएँ विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित होंगे। -पुस्तिकाओं परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण परीक्षा केन्द्र के माध्यम से किया जवेगा, परीक्षा केन्द्र अपनी व्यवस्था अनुसार उत्तरपुस्तिका वितरण हेतु पृथक से दिशा निर्देश जारी करेंगे,

अब उत्तरपुस्तिका का वितरण परीक्षा केन्द्रों द्वारा दिनांक 02/04/2022 प्रारंभ किया जा सकता है, उत्तर पुस्तिका का वितरण दिन बुधवार, 13 अप्रैल तक पूर्ण किया जाए। परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र समय-सारणी के अनुसार उनके संबंधित परीक्षा केन्द्र में सुबह 08.00 बजे परीक्षार्थियों द्वारा पंजीकृत Email ID, Mobile Whattsapp के माध्यम से प्रेषित किया 3.जाएगा।

परीक्षार्थी द्वारा प्रश्नों का उत्तर उसी दिन उत्तर पुस्तिका में लिखकर अपने परीक्षा र केन्द्र में अपरान्ह 03.00 बजे तक जमा करेंगे। परीक्षार्थियों द्वारा जमा किये गये उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा विश्वविद्यालय 4. द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बडल बनायेंगे जिस विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन हेतु संकलन करेगा।

सभी परीक्षा कार्य कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के पालन के साथ सम्पन्न होगा। अन्य दिशा-निर्देश गत परीक्षाओं में विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *