Online Exam विश्विद्यालय ने BCom की सभी Regular और Private के लिए जारी हुई नोटिस: कुलपति

Online Exam विश्विद्यालय ने BCom की सभी Regular और Private के लिए जारी हुई नोटिस: कुलपति

छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटलनगर द्वारा < जारी आदेश क्र. एफ 3-33 / 2020 / 38-1 नवा रायपुर, अटलनगर, दिनांक 28.03.2022 के अनुपालन में •विश्वविद्यालयीन अधिसूचना क. 1406 / परीक्षा / वार्षिक / 2022 दुर्ग, दिनांक 31.03.2022 के माध्यम < से वार्षिक परीक्षा 2022 ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड से आयोजित की जा रही है। वार्षिक परीक्षा 2022 हेतु विभिन्न वार्षिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.durguniversity.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने तथा संबंधित परीक्षा केन्द्रों से उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती है:

BCom 1St ,2nd , 3rd

🔴 प्रवेश पत्र विश्विद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड करने की तिथि 18/04/2022 से

🔴 रिक्त उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित परीक्षा केन्द्र से प्राप्त करने की तिथि 18/04/2022 से 22/04/2022 तक

टीप: परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका प्राप्त एवं जमा करने के समय प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश: उपरोक्त कक्षाओं के प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.durguniversity.ac.in परतिथिवार प्रातः 08:00 बजे अपलोड किए जायेंगे।

● परीक्षार्थियों को तिथिवार प्रातः 08 बजे प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट <से डाउनलोड करनाहोगा।

● परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थियों को उनके प्रवेश पत्र के प्रश्नपत्रों के < आधार पर समस्त उत्तरपुस्तिकाएं एक साथ प्रदान कर सकते हैं।

● विश्वविद्यालयीन वेबसाईट से डाउनलोड किए गये प्रश्नपत्र को परीक्षार्थियों उसी दिन< (जिस दिन प्रश्नपत्र अपलोड होगा) हल करके दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे।

● परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भरते समय चयनित विषय / प्रश्नपत्र का मिलान < विस्तृत समय-सारणी से करेंगे, तत्पश्चात समय सारणी में दिए गये कोड के अनुसार ही प्रश्नपत्र का चयन कर उसे हल करेंगे। • निर्धारित तिथि / समय उपरांत संबंधित परीक्षा केन्द्र द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं स्वीकार नहीं की जायेगी।

• जिस तिथि में प्रश्नपत्र अपलोड किए जायेंगे, परीक्षार्थियों को उस प्रश्नपत्र की< उत्तरपुस्तिका उसी दिन परीक्षा केन्द्रों में जमा करनी होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *