Raipur University विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए जारी की अधिसूचना: विवि कुलपति !

Raipur University विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए जारी की अधिसूचना: विवि कुलपति !

अध्यादेश 45 के प्रावधान अनुसार पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा 2022 के लिये इच्छुक आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित करने निम्नानुसार अधिसूचित किया जाता है पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा 2022 हेतु निम्नलिखित विषयों में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है –

हिंदी, अंग्रेजी भाषा- विज्ञान, दर्शनशास्त्र संस्कृत ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र इतिहास प्राचीन भारतीय इतिहास रक्षा अध्ययन, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, भौतिकी, रसायन, भू-विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटरसाईस, प्राणीशास्त्र, बायोसाइंस, माईक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, वनस्पति शास्त्र, मानव-विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, फार्मेसी, मैनेजमेंट, वाणिज्य विधि

प्रवेश परीक्षा 2022 हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि दिनांक 05 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2022 निर्धारित की जाती है। आवेदन पत्र विषय से संबंधित शोध केन्द्र में जमा किया जा सकता है। शोध केन्द्रों की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र डाक के माध्यम से भी संबंधित शोध केन्द्रों को निर्धारित तिथि तक ही प्रेषित किया जा सकता है।

प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट (www.prsu.ac.in>Administration > Academic> Academic Notification > Ph.DEntrance-2021-22) पर उपलब्ध है। आवेदक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। फार्म के साथ आवेदन शुल्क के रूप में ऑन लाईन माध्यम से > Ph.D. Entrance Exam. > Finance Section www.prsu.ac.in> On line payment for S.o.S. of PRSU पर रू. 500.00 जमा कर सकते हैं।

अध्यादेश 45 के प्रावधान अनुसार प्रवेश परीक्षा से छूट की पात्रता रखने वाले आवेदकों को उपरोक्त निर्धारित समय पर ही Admission form/Registration form संबंधित शोध केन्द्र में ही जमा करना होगा। संबंधित DRC द्वारा ऐसे आवेदन पत्रों का यथासमय परीक्षण कर लिया जाये तथा अपात्र होने की स्थिति में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया जाये अध्यादेश-45 विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

शोध केन्द्रों द्वारा आवेदन पत्र स्वीकार करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि आवेदक ने समस्त जानकारियों का उल्लेख आवेदन पत्र में किया है तथा समस्त आवश्यक दस्तावेज सलग्न किया है। पूर्ण पता पिन कोड सहित एवं मोबाईल नम्बर लिखा होना चाहिये।

प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा पृथक से की जाएगी जिसे विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर प्रकाशित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित होने के पश्चात संबंधित परीक्षा केन्द्र द्वारा आवेदकों को प्रवेश-पत्र का वितरण किया जाएगा। अन्तर्विषयी शोध प्रकरण के संदर्भ में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के पूर्व ही तत्संबंधी पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *