CG Vyapam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी, पीपीएचटी एवं सभी प्रवेश परीक्षाओं की तिथि जारी

CG Vyapam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी, पीपीएचटी एवं सभी प्रवेश परीक्षाओं की तिथि जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क व्यापमं द्वारा नहीं लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक डॉ. सुधीर उपरीत ने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर विभागों से मिले प्रस्ताव के आधार पर प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की गई है. परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि तथा आवेदन के संबंध में दिशा-निर्देश अलग से जारी होंगे.

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी, पीपीएचटी समेत आधा दर्जन से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. 22 मई को पीईटी एवंपीपीएचटी प्रवेश परीक्षा से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाओं का दौर शुरू होगा.

मूल निवासियों को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क व्यापमं द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के ‘अनुसार छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से किसी ; भी प्रकार की परीक्षा का शुल्क नहीं लिया जाएगा. व्यापमं के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से बाहर के राज्यों के निवासियों से नियमानुसार शुल्क लिया जाएगा. विस्तृत दिशा-निर्देश में इसकी जानकारी दी जाएगी.

कहां-कहां होगी परीक्षा पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी, पीएटी पीवीपीटी, प्री-बीएड व प्रीडीएलएड प्रदेश के 28 जिलों में तथा प्री बीए बीएड / प्री बीएससी बीएड 8 जिलों में तथा प्रीएमसीए रायपुर शहर में होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: