PRSU विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं की प्रश्न पत्र ( Questions Paper) की दिशा निर्देश: कुलपति

PRSU विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं की प्रश्न पत्र ( Questions Paper) की दिशा निर्देश: कुलपति

प्रश्न-पत्र वितरण के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा घोषित समय-सारणी अनुसार परीक्षा केंद्र द्वारा Email / Whatsapp के द्वारा परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र प्रेषित करेंगे। साथ ही प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.prsu.ac.in एवं www.prsuuniv.in पर भी उपलब्ध रहेगा। अन्य निर्देश निम्नानुसार हैं:

1. समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा केंद्रों को प्रश्न-पत्र विश्वविद्यालय के Website (www.prsu.ac.in), केंद्राध्यक्षों के Email Id, Whatsapp आदि पर प्रतिदिन सुबह 07.00 बजे अपलोड कर दिया जाएगा।

2. प्रत्येक परीक्षा केंद्र अपने परीक्षा केंद्रों में दर्ज छात्रों के Email Id Whatsapp या महाविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को सुबह 08.00 बजे तक प्रेषित करेंगे। साथ ही प्रश्न-पत्रों की छायाप्रति महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करेंगे,

परीक्षा केन्द्र में समस्त परीक्षार्थियों का विषयवार, कक्षावार, Whatsapp Group बना लेंगे। परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न-पत्रका उत्तर निर्धारित उत्तर पुस्तिका में ही सुबह 08.00 बजे से 11.00 बजे तक लिख सकेंगे।

BSc 1st year Group

BSc 2nd year Group

BSc 3rd year Group

BSc 1st year Telegram Group

BSc 2nd year Telegram Group

BSc 3rd year Telegram Group

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *