उत्तर पुस्तिका के संबंध में (लॉकडाउन न होने की स्थिति में तथा राज्य शासन / संबंधित जिला प्रशासन के आदेश / दिशा-निर्देश के अध्यधीन)
विश्वविद्यालय के उत्तर पुस्तिका के वितरण के संबंध में :
1. वार्षिक परीक्षा-2021-22 में ओ. एम. आर. युक्त उत्तरपुस्तिका का वितरण छात्रों के प्रवेश-पत्र
में उल्लेखित प्रश्न पत्रों की संख्या के अनुसार प्रदान किया जाना है।
2. परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के परीक्षण के उपरांत ही उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाए। उत्तर पुस्तिका का विवरण पंजी में संधारित किया जाए।
