CG University पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने Online परीक्षा के लिए जारी की अधिसूचना: कुलपति
विषय:पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ आगामी नर्सिंग परीक्षा अप्रैल 2022 में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष (केवल नियमित) छात्रों के परीक्षा आयोजन के संबंध में। विषयांतर्गत नर्सिंग परीक्षा अप्रैल 2022 में बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु प्रायोगिक तौर पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र की व्यवस्था की गयी है। अतएव परीक्षा नियमों में निम्नानुसार परिवर्तन किया जाता है
(1) छात्रों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होने की सुविधा होगी। प्रवेश पत्र में फिजिकली सील / साइन की आवश्यकता नहीं होगी।
(2) अटेन्डेंस शीट एवं इन्फरमेंशन शीट परीक्षा केन्द्रों द्वारा अपने आई.डी. पासवर्ड का प्रयोग कर डाउनलोड एवं प्रिंट किये जायेंगे।
(3) महाविद्यालय आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर +91-8269231982 पर संपर्क करें।
(4) जिन छात्रों ने ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र जमा किया है किन्तु प्रवेश पत्र प्राप्त कर पाने में असमर्थ हैं, ऐसे समस्त छात्र अपने कॉलेज आई.डी. परीक्षा आवेदन की प्रिंटआऊट एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ परीक्षा समय से 1 घंटे पूर्व उपस्थित होकर अस्थायी प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे। केन्द्राध्यक्ष उक्त दस्तावेजों की जांचकर ऐसे छात्रों को प्रवेश पत्र जारी कर सकेंगे एवं ऐसे छात्रों की सूचना यथाशीघ्र पृथक से विश्वविद्यालय को प्रेषित करेंगे। नोट:- शेष परीक्षा नियम यथावत् रहेंगे।
Leave a Reply