हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा-2022 (मई-जून) के स्नातकोत्तर कक्षाओं (M.A., M.Sc., M.Sc./ M.A. Home Science, M.Com., M.S.W. M.Lib., B.P.Ed., B.Ed. M.Ed.) के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (मुख्य / एटीकेटी / भूतपूर्व ) एवं DCA, PGDCA, पी.जी. डिप्लोमा इन योगा एण्ड फिलोसॉफी-द्वितीय सेमेस्टर (मुख्य / एटीकेटी / भूतपूर्व), B.B.A. द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम
सेमेस्टर (मुख्य / एटीकेटी / भूतपूर्व ) एवं LL.B. द्वितीय सेमेस्टर एवं भाग 02 03 (द्वितीय सेमेस्टर – मुख्य / एटीकेटी / भूतपूर्व ) एवं LL.B. भाग 01 02 03 ( प्रथम सेमेस्टर एटीकेटी) में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाईन माध्यम से विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.durguniversity.ac.in द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क (इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है:
परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन द्वारा संपूर्ण परीक्षा आवेदन भरने की तिथि 18/04/2022 से 28/04/2022 तक
अग्रेषणकर्ता अधिकारी के लिए आवश्यक टीप:
1. पात्र परीक्षार्थियों की हार्ड कॉपी (समस्त संलग्नकों के साथ) परीक्षा आवेदन पत्र परीक्षण एवं प्रमाणित कर अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय को निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सहयोग प्रदान करना अपेक्षित है।
2. परीक्षा शुल्क सूची / गोसवारा (न्यूमेरिकल रिटर्न) / नॉमिनल रोल प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in से डाउनलोड कर प्रयोग में लाया जाना है।
3. परीक्षार्थियों की पूर्व परीक्षाओं की अंकसूचियाँ (यदि अंकसूची अप्राप्त हो तो इंटरनेट से प्राप्त की गई अंकसूची) अनिवार्यतः संलग्न करवा कर ही आवेदन पत्र अग्रेषित किए जायें।
4. यदि अग्रेषणकर्ता अधिकारी द्वारा किसी परीक्षार्थी के आवेदन पत्र की हार्डकॉपी को पात्रता न होने पर भी अग्रेषित कर दिया जाता है तथा विश्वविद्यालय द्वारा बाद में परीक्षण किए जाने पर परीक्षार्थी का आवेदन निरस्त किया जाता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व अग्रेषणकर्ता अधिकारी का होगा।
5. महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने लॉगइन आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग कर अपने महाविद्यालय के अन्तर्गत अध्ययनरत परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन को Student Exam Form Verification पर जाकर ऑनलाईन माध्यम से भी वेरिफाई करेंगे। परीक्षार्थियों के आवेदनों को ऑनलाईन वेरिफाई नहीं करने की स्थिति में उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं हो पायेगा अतः ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन को संबंधित महाविद्यालय द्वारा वेरिफाई करना अनिवार्य है। तत्पश्चात ही उनके परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी विश्वविद्यालय में जमा करेंगे।
• अग्रेषणकर्ता अधिकारी के कार्यालय हेतु महाविद्यालयों के प्राचार्य परीक्षार्थियों द्वारा जमा कराई गई कुल परीक्षा शुल्क की राशि का विवरण, गोसवारा न्यूमेरिकल रिटर्न प्रपत्र एवं परीक्षार्थियों द्वारा जमा की गई हार्ड कापी (संलग्नकों सहित ) दिनांक 30.04.2022 तक जमा की जानी है।
Leave a Reply