CG Baster Recruitment जिला विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी हुई अधिसूचना
“विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड” बस्तर संभाग जगदलपुर के माध्यम से जिले के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी (मृत्य) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वरियता सूची जारी उपरांत वरियता क्रम अनुसार दिनांक 30.03.2022 से 02.04.2022 तक अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया गया।
अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र / अपात्र की सूची जारी किया गया है। अभ्यर्थी उक्त सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in पर कर सकते हैं।
यदि किसी अभ्यर्थियों को पात्र / अपात्र सूची में कोई दावा/ आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो दिनांक 28.04.2022 सायं 5.00 बजे तक इस कार्यालय के स्थापना शाखा में अपना सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि के पश्चात् बिना प्रमाण के दावा आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।
Join in WhatsApp Group 👉 Link 👈
Leave a Reply