University Online Exam : CSVTU विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराने की मांग!
एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के के वर्मा को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही कई महाविद्यालयों के छात्र एक बार फिर ऑनलाइन माध्यम में परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग को लेकर लामबंद हो गए.
ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण अधिकतर महाविद्यालयों की कक्षाएं अभी तक ऑनलाइन माध्यम से संचालित हो रही हैं, वह भी पूरी क्षमता से नहीं. इतना ही नहीं छह महीने के शिक्षण सत्र में सिर्फ दो महीने ही पढ़ाई हुई है. इसके अलावा अंतिम वर्ष के ऐसे छात्रों पर
महाविद्यालय द्वारा उपस्थित होने का दबाव बनाया जा रहा है, जिनका प्लेसमेंट हो चुका है. कई महाविद्यालयों में न तो हॉस्टल की सुविधा बहाल हो कारण पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. ज्ञापन में यूनिवर्सिटी प्रबंधन का ध्यान एनआईटी, रायपुर तथा छग शासन के उच्च शिक्षा विभाग के उस आदेश की ओर खींचा है, जिसमें सभी शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं लेने जिक्र किया गया है. इन सब बातों को लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराने की मांग की है.
Join in WhatsApp Group 👉 Link 👈
Leave a Reply