CG Paramedical Merit list 2022 छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स में प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट की जारी! 👇
पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.egdme.co.in में उपलब्ध की अंतिम तिथि दिनांक 05 मई 2022 दोपहर 03:30PM (15:30 Hrs ) से दिनांक 07 मई 2022 रात्रि 11:59 PM ( 23:59 Hrs ) तक वृद्धि की जाती है।
उपरोक्त दो प्रकार के आवेदकों के कारण यह तिथि वृद्धि की जा रही है ताकि वे अपना ऑनलाईन फार्म पूरा कर सकें। (1. ऐसे आवेदक जिन्होंने ऑनलाईन प्रवेश शुल्क जमा करने के उपरान्त फार्म को पूर्ण नहीं किया है इनकी संख्या 294 है। 2. ऐसे आवेदक जिन्होंने फार्म पूरा किया है किन्तु उन्होंने 12वीं कक्षा के अंको को गलत अक्ति किया है जिनकी संख्या 73 है।
यह आवेदक Edit शुल्क ऑनलाइन जमा कर अपनी अंको को सुधार करें। संलग्न सूची* * ) इन आवेदकों को तिथि वृद्धि कर सुधार हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके पश्चात् यदि वे इन त्रुटियों के कारण प्रावीण्यता एवं आबंटन से वंचित होते है तो, यह आवेदक की जिम्मेदारी होगी।
अन्य जानकारी वेबसाईट www.eedme.co.in जैसे फीस इत्यादि के लिए ब्रोशर ( Brochure ) का अवलोकन वेबसाईट www.cgdme.co.in में करें। कौंउसिंलिंग संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन नियमित रूप से करें।
उपरोक्त सूची के अतिरिक्त अन्य आवेदक भी अपने त्रुटिपूर्ण फार्म को सुधार सकते है।
नोट :- 1. 8000 मूल निवासी आवेदक की योग्यता 10+2 पैटर्न में बारहवी (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय सहित अर्थात बायोलॉजी ग्रूप) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य योग्यता विवरणिकानुसार (Brochure) लागू होगी। इस हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करें।
कोरोना वैश्विक संक्रामक महामारी के कारण सभी आवंटन आवश्यकतानुसार Online / Offline किये जायेंगे अतः समस्त जानकारी बाबत वेबसाइट की सूचना पढ़ कर ही आगामी कार्यवाही करें। ऑनलाईन आवेदन संबंधित कठिनाई हेतु 0771-2972977 पर Enquiry करे।
🔴 छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल सर्टिफिकेट मेरिट लिस्ट
Download 👉 Click