Amazon Prime Day Sale Smartwatches पर मिलेंगी ये धांसू डील्स, ग्राहक बोले- इंतजार नहीं हो रहा
Amazon Prime Day Sale 2022 का आगाज कल यानी 23 जुलाई से होने वाला है और सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच आदि कई प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. अगर आप सेल के दौरान एक नई Smartwatch लेने का प्लान कर रहे हैं तो ब कि अमेजफिट ने सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिलने वाली अपनी स्मार्टवॉच मॉडल्स की घोषणा कर दी है. कौन से मॉडल पर आपको कितने रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, आइए विस्तार से जानकारी देते हैं.
ऐसे होगी एक्स्ट्रा बचत
अमेजन सेल के दौरान प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा अगर आप लोग एक्स्ट्रा बचत भी करना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
All Details 👉 Link
स्मार्टवॉच मॉडल
Amazon Sale प्राइस (Rs)
Amazfit Bip 3
2,999 रुपये
ऑरिजनल कीमत (Rs)
3,499 रुपये
Amazfit Bip U Pro
3,499 रुपये
4,999 रुपये
Amazfit GTS 2 Mini (न्यू वर्जन)
4,999 रुपये
5,999 रुपये
Amazfit Bip U
2,799 रुपये
2,999 रुपये
Amazfit Bip 3 Pro
3,999 रुपये
4,499 रुप
Amazfit T Rex Pro
9,999 रुपये
12,999 रुपये
Amazfit GTR 2 (स्पोर्ट्स एडिशन)
11,999 रुपये
12,999 रुपये
कुछ समय पहले लॉन्च हुई लेटेस्ट अमेजफिट जीटीएस 4 मिनी वॉच सेल में 1000 रुपये की छूट के बाद आप लोगों को मिल जाएगी. वहीं, कंपनी की Amazfit GTR 3 Pro स्मार्टवॉच प्रीमियम फीचर्स से पैक्ड वॉच है और सेल के दौरान ग्राहक इस स्मार्टवॉच को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बा 18,999 रुपये के बजाय 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
अमेजफिट जीटीएस 4 मिनी फीचर्स
आइए आपको लेटेस्ट अमेजफिट जीटीएस 4 मिनी वॉच के कुछ खास फीचर्स की जानकारी देते हैं. इस वॉच में 1.65 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, साथ ही इस वॉच में आपको ब्लड ऑक्सीज लेवल, हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रैस मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. ये वॉच 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स ऑफर करती है और सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक साथ निभाने में सक्षम है.
Leave a Reply