TECNO SPARK 9T: सिर्फ 9,299 रुपये में लॉन्च हुआ ये धांसू स्मार्टफोन, 50 MP कैमरा के साथ 5000 mAh की बैटरी से लैस

TECNO SPARK 9T: सिर्फ 9,299 रुपये में लॉन्च हुआ ये धांसू स्मार्टफोन, <>50 MP कैमरा के साथ 5000 mAh की बैटरी से लैस

TECNO SPARK 9T Launched with Amazing Camera and Battery: TECNO SPARK 9T को ><आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ उतारा है. दरअसल कीमत कम होते ही कंपनियां स्मार्टफोन >के डिजाइन पर ज्यादा काम नहीं करती हैं हालांकि इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के साथ आपको ऐसी कोई समस्या नहीं होने वाली है. स्टाइल के मामले में ये अपने सेगमेंट से काफी आगे की पहुंच सकता है. >SPARK 9T को 10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च किया गया है. अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसके फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से

BUY NOW

TECNO SPARK 9T एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें 6.6″ के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ ‘<कैटेगरी डिफाइनिंग’ फीचर हैं, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करता है. स्मार्टफोन में यूजर्स को दमदार मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलने वाला है. अगर बात करें बैटरी की >तो इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 18W का फ्लैश चार्जर सपोर्ट मिलता है। ये बैटरी 39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 147 घंटे म्यूजिक प्लेबैक टाइम <ऑफर करती है.

अन्य खासियतें

अन्य खासियतों की बात करें तो PDAF तकनीक के साथ TECNO SPARK 9T का F1.6 बड़ा अपर्चर आपको< प्रत्येक क्लिक के साथ एक बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर करता है और आपकी यादगार तस्वीरों को और भी खास बनाता है. इसमें आपको एआई ब्यूटी, पोर्ट्रेट, सुपर नाइट और >एचडीआर जैसे कई दमदार कैमरा मोड्स यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं.

TECNO SPARK 9T के 50 MP के प्राइमरी कैमरे के साथ आप ऐसी पिचर्स क्लिक कर सकते हैं जो रियलिटी <के काफी नजदीक नजर आती हैं. फोन में प्रो-लेवल शूटिंग मोड जैसे 1080p टाइम-लैप्स, स्लो मोशन और वीडियो ><बोकेह भी हैं. इतना ही नहीं यूजर्स 8MP सेल्फी कैमरे के साथ बेहतरीन ><सेल्फी क्लिक कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको डुअल फ्रंट फ्लैशलाइट भी मिल जाती है.

BUY NOW

हाई स्पीड प्रोसेसिंग के लिए मेमोरी फ्यूजन के साथ बड़ी 7GB की रैम

TECNO SPARK 9T स्पीड बढ़ाने के लिए 7GB रैम ऑफर की गई है. यह 4GB >< LPDDR4X रैम के साथ आती है, जिसे मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। ><इस बड़ी रैम के साथ, आप विभिन्न ऐप लॉन्च करने>< में 43% तक की अल्ट्रा फास्ट स्पीड एक्सपीरियंस कर सकते हैं. इससे मल्टीटास्किंग का एक्सपीरियंस भी बेहतर हो ><जाता है. मेमोरी फ्यूजन यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने ><के लिए स्टोरेज क्षमता से ज्यादा रैम इस्तेमाल करने की अनुमति देगा।

BUY NOW


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *