Samsung Galaxy S21 FE पर पहली बार बंपर कटौती, अब 5 हजार रुपये सस्ता मिलेगा फोन
Samsung Galaxy S21 FE Price Cut: भारत में इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S21 FE को लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस फोन की नई कीमत क्या है ये हम आपको यहां बता रहे हैं। चलिए जानते हैं।
Samsung Galaxy S21 FE कंपनी का वर्ष 2022 का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसकी कीमत काफी ज्यादा थी तो लोगों के बजट में न आने के चलते कई लोगों को अपना मन मारना पड़ा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस फोन की कीमत को 5,000 रुपये कम कर दिया गया है। यह फोन दो वेरिएंट में आता है। और इसके दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है। चलिए जानते हैं Samsung Galaxy S21 FE की नई कीमत।
Samsung Galaxy S21 FE की नई कीमत:
फोन का पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 54,999 रुपये है। वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ है। इसकी कीमत 58,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में अब इस फोन को क्रमश: 49,999 रुपये में और 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं। नई कीमत के साथ फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सचेंज के साथ 12,500 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। ईएमआई ऑफर भी
इसमें 6.4 इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। साथ ही फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह 25 वाट की वायर्ड चार्जिंग और 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन वायरलेस पॉवरशेयर को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और तीसरा 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर वन यूआई 4 पर काम करता है।
Leave a Reply